फिर पड़ी महंगाई की मार! अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली. आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट एक बार फिर बढ़ा दिया है. अमूल दूध का रेट 3 रुपये (Amul Milk Price Hike) बढ़ा दिया गया है. अब अमूल ताजा 500 ml की कीमत 27 रुपये होगी जबकि अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये कर दी गई है. अमूल ताजा 2 लीटर पैक की कीमत अब 108 रुपये होगी.
गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों में दूध के रेट (Milk Price) 9 रुपये तक बढ़ चुके हैं. बीते कुछ महीनों में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ी है, उस रफ्तार से पिछले 6-7 वर्षों में भी दूध के दाम नहीं बढ़े थे. इससे पहले दूध की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की बढ़त साल 2013 के अप्रैल और मई 2014 के बीच हुई थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत अब 224 रुपये होगी, साथ ही अमूल गोल्ड 500 ml की कीमत अब 33 रुपये कर दी गई है. अमूल गोल्ड एक लीटर के लिए अब आपको 66 रुपये देने होंगे. इसी तरह अमूल के गाय का दूध आधा लीटर 28 रुपये और एक लीटर दूध 56 रुपये में मिलेगा. वहीं अमूल भैंस दूध 70 रुपये लीटर मिलेगा. भैंस के 6 लीटर दूध के पैक की कीमत 420 रुपये हो गई है.
मार्च के बाद बेतहाशा बढ़े रेट
साल 2022 में देश की राजधानी दिल्ली में अमूल फुल-क्रीम दूध (Amul Milk Price) का दाम 58 से 64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मदर डेयरी (Mother Dairy) का दाम 5 मार्च से 27 दिसंबर 2022 के बीच 57 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो हो चुका है. मदर डेयरी के टोंड दूध के दाम 6 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े हैं. पिछले आठ वर्षों में दूध की कीमत में केवल 10 रुपये लीटर की ही बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, पिछले 10 महीनों में दूध का दाम 9 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए.
क्यों बढ़ रहे हैं दूध के दाम?
दूध के दाम दो कारणों से ज्यादा बढ़ रहे हैं. बड़ी वजह पशु चारे और पशु आहार की कीमतों में और कोरोना के दौर में दूध न बिकने पर पशुपालकों द्वारा पशुओं की संख्या कम कर देना है. साल 2021 के मुकाबले साल 2022 में पशु आहार की लागत में 20 फीसदी की वृद्धि हो गई. खली, बिनौली, चूरी और फीड के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. यही नहीं सूखे और हरे चारे की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है. हरियाणा में इस समय गेहूं का भूसा 900 रुपये क्विंटल तो राजस्थान में 1600 रुपये से ऊपर है.