गैंगेस्टरों पर मेहरबान रामकोट पुलिस ! संपत्ति कुर्क होने के बावजूद नही हुई आज तक गिरफ्तारी,खुलेआम कर रहे दबंगई !

लखनऊ। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ शातिर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने और अपराध पर अंकुश लगाने के तमाम निर्देश दे रही है वहीं दूसरी ओर सीतापुर की रामकोट पुलिस की भी अजब कहानी है। यहां पुलिस गैंगेस्टरों पर इतनी मेहरबान है कि उनकी दिखावे के लिए संपत्ति तो कुर्क कर ली लेकिन गिरफ्तारी आज तक नही हुई। वहीं गैंगेस्टर अभियुक्त खुलेआम अपनी दबंगई से प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे जमीनों पर कब्जा कर रहे है।
मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट इलाके का है । जहां कुछ वक्त पूर्व रामकोट पुलिस द्वारा उबरी, बिजौरा , लक्ष्मणपुर गांव के कुछ दबंगों पर जिनपर अलग अलग थानों में संगीन दर्जनों मुकदमे दर्ज है। उन पर गैंगेस्टर दर्ज करके उनकी संपत्ति तो कुर्क कर ली लेकिन हैरानी की बात ये है कि रामकोट पुलिस आज तक उन्हें गिरफ्तारी उनकी करने की हिम्मत नही जुटा पाई। सूत्रों की माने तो संपत्ति कुर्क होने के बाद यहां के आपराधिक प्रवत्ति के लोग खुलेआम प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य रामकोट इलाके में कर रहे है और लोगों को धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिसके लिए कई बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को इन गांव के निवासी दबंगों के विरुद्ध कई बार शिकायत भी की।लेकिन पुलिस ने उच्चाधिकारियों से अपनी पीठ थपथपाने के लिए यहां के कुछ दबंगों के कुछ माह पूर्व मकान , कार व प्लाटों को कुर्क कर दिया लेकिन गिरफ्तारी आज तक नही हुई। आखिर क्या वजह है यह आज तक एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।