दबंगों ने चौकी के पास की फायरिंग,फिल्मी स्टाइल में केस हुआ रफा दफा !

सीतापुर। पुलिस चौकी के पास दबंग तांडव मचाते है, एक राउंड फायर होता है पुलिस 2 दबंगों को पकड़ती है उसके बाद मामले में कोई एफआईआर नही होती और यह केस सिर्फ जुबान पर रह जाता है।या यूं कहें केस रफा दफा हो जाता है। यह किसी फ़िल्म का सीन नही बल्कि यह घटना है सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र की।


मिली जानकारी के मुताबिक रामकोट थाना क्षेत्र के नवीन चौक पुलिस चौकी के पास बीते शनिवार को शाम करीब 5 बजे कुछ युवकों के बीच गाली गलौज के बाद कुछ दबंगों द्वारा एक युवक पर फायरिंग कर दी गयी। जिसके बाद वहां दहशत का माहौल बन गया। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची।जिसके बाद इस मामले में क्या हुआ ना तो आम जनमानस को पता चला ना ही पुलिस के आलाधिकारीयों को।हैरानी की बात यह है कि इस बड़े मामले का किसी को कुछ भी पता नही।

मामले की पड़ताल जब आज न्यूज 9 संवाददाता ने की तो संवाददाता द्वारा नेरी निवासी उस पीड़ित लड़के से फोन पर बात की तो बातचीत में युवक ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर यह बताया कि पुलिस चौकी के पास वह और उसका एक दोस्त खड़े थे, यह उसके दोस्त का मामला था।वहीं विपक्षी दबंगों को यह सूचना पता नही कैसे मिल गयी कि हम दोनों वहां खड़े है इसके बाद करीब 12 से 13 लोग वहां आ गए तो गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद 3 लोग मोटरसाइकिल से आये और एक राउंड हम पर फायर कर दिया। वहीं पुलिस चौकी के सिपाहियों ने तुरंत सबको आकर पकड़ भी लिया। लेकिन मामले में हम लोगों ने एफआईआर नही दर्ज कराई।

वहीं रामकोट के पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने बारी बारी से 10 से 12 लोगों से चौकी पर पूछताछ की उसके बाद उनमें से 2 से 3 दबंगों को पुलिस पकड़कर रामकोट थाने ले गयी और कुछ घंटे बाद उन दबंगों को पुलिस द्वारा समझा बुझा कर छोड़ दिया गया और केस रफा दफा कर दिया।

आपको बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दबंग आये दिन थाना क्षेत्र में तांडव कर रहे है लेकिन कुछ मामले कागजों पर दर्ज होते है और कुछ ऐसे ही रोजाना रफा दफा किये जा रहे है।यदि किसी दिन कोई बड़ी घटना इस क्षेत्र में होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी एक बड़ा सवाल है।

वही इस मामले में न्यूज9 संवाददाता ने सीओ सिटी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की कोई जानकारी उन्हें नही है।वे पता करेंगे आखिर मामला क्या हुआ था।

वही इस मामले में रामकोट थानाध्यक्ष ने कहा की इस मामले में वे नेरी जाकर उस लड़के से मिलेंगे और उस घटना की पूर्ण जानकारी लेंगे।उन्हें भी इस घटना की कोई जानकारी नही है।

Related Articles

Back to top button