अखिलेश यादव के बदले सुर, कहा- हम भी टीकाकरण करवाएंगे, और लोगों से करेंगे अपील।


आयुषी निगम
लखनऊ।समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के कोरोनावायरस का टीका लगवाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी टीका लगवाने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने करोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह यह घोषणा करी कि वह टीका लगवाएगी।
यह भी कहा कि हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे लेकिन अब हम भी टीका लगवाए हैं और टीके की कमी से जो लोग नहीं लगवा सके उनसे भी टीका लगवाने की अपील करते हैं।
आपको बता दें कि जब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को टीका लगवाया था तब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा था मैंने करोना टीका नहीं लगावाऊंगा यह टीका भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जिसके बाद इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा हंगामा हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि वह पूर्ण परीक्षण होने के बाद ही करोना टीका लगवाएंगे। अखिलेश यादव द्वारा टीका लगवाने की बात पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश पर ताना कसते हुए कहा कि अखिलेश को वैक्सीन के बारे में पहले दिए गए बयान पर माफी मांगने चाहिए।