सीतापुर में अवैध शराब की खेप पकड़ी, 26 आरोपियों से 350 लीटर शराब बरामद

सीतापुर में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई की है। पुलिस ने इस अभियान के तहत छापेमारी करते हुए 350 लीटर अवैध शराब के साथ 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने गांव में बन रही अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों में अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 24 घण्टे चले अभियान में पुलिस ने धरपकड़ करते हुए गांवों के अंदर और नदियों के किनारे छापेमारी की। इस अभियान के तहत पुलिस ने 350 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और इसके साथ ही अलग अलग जगहों से कुल 26 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्टियां नस्ट की है और साथ ही लहन को भी बरामद करते हुए मौके पर नष्ट किया है। पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।