Sitapur: गैंगस्टर के आरोपी का 20 लाख का मकान जब्त

सीतापुर। महोली पुलिस ने गैंगस्टर के एक आरोपी का 20 लाख रुपये का मकान जब्त कर लिया है। पुलिस ने डीएम के आदेश पर जिला हरदोई जाकर यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपराध की कमाई से मकान बनवाया था। आरोपी की अन्य संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है।जिला हरदोई के थाना पिहानी मोहल्ला नगर पश्चिम वार्ड निवासी मो. तालिब गैंगस्टर का आरोपी है। थाना पिसावां में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए गोवंशीय पशुओं का अवैध कारोबार करता है। उसके खिलाफ थाने में कई केस दर्ज हैं।

बुधवार को पुलिस टीम ने हरदोई स्थित उसके एक मकान को जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है।
इंस्पेक्टर महोली अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी के पास आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। उसके पास पैतृक संपत्ति भी नहीं थी, जिसकी मदद से वह घर बना सके। विवेचना के दौरान जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई थी। उनके आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button