सीतापुर बीजेपी को मीडिया प्रभारी की तलाश!

अभिषेक श्रीवास्तव
सीतापुर। सीतापुर बीजेपी को मीडिया प्रभारी की तलाश बहुत जोर शोर से है, पर सवाल यह है कि डेढ़ वर्ष पूर्व नए जिला अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद से यह पद अभी तक रिक्त क्यों है और इसका बोझ कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष पर ही क्यों डाला गया है? इस तरह के कई सवाल बीजेपी के सीतापुर संगठन पर उठ रहे हैं कि अभी तक कार्यकारिणी का पूर्ण गठन क्यों नहीं किया जा सका है?
दरअसल बीजेपी के मौजूदा जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा पूर्व में कई वर्षों से जिला बीजेपी में मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे और उनकी छवि आम जन में और मीडिया में बीजेपी के मीडिया प्रभारी के रूप में ही अभी भी बनी हुई है। जिस छवि को वह अब तक बदलकर जिला उपाध्यक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दे सके हैं। हालांकि उनका नए जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने प्रमोशन तो किया और उनको जिला उपाध्यक्ष बना दिया लेकिन मीडिया प्रभारी का बोझ अभी उन्हीं पर डाला हुआ है। सवाल यह है कि मौजूदा वक्त में केंद्र और प्रदेश के सत्ता में काबिज इस पार्टी के जिला संगठन को क्या मीडिया प्रभारी के रूप में कोई दूसरा चेहरा नहीं मिला या वह खुद तलाशना नहीं चाहता? आखिर पूर्ण रूप से कार्यकारिणी का गठन कब होगा? जबकि नए जिलाध्यक्ष को कार्य करते डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। उधर वही सूत्रों की मानें तो संजय मिश्रा इस पदभार को कई बार छोड़ने का मन बना चुके हैं लेकिन जिलाध्यक्ष के दबाव में वह संगठन कार्य भी कर रहे हैं। ऐसे में स्थितियां यह है कि संजय मिश्रा जिला उपाध्यक्ष का पद पाने के बाद भी संगठन में सिर्फ मीडिया प्रभारी के रूप में दायित्व निभाते नजर आ रहे हैं। तो सवाल फिर वही कि बीजेपी Sitapur इकाई को क्या मीडिया प्रभारी मिलेगा? क्या किसी नए चेहरे को मीडिया को संभालने का दायित्व सौंपा जाएगा? फिलहाल इसकी तलाश तो बहुत तेज है लेकिन वह कब पूरी होती है इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं।