भाजपा ने सपा को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दी करारी शिकस्त, 11 ब्लाकों में निर्विरोध जीत दर्ज कर कायम किया दबदबा
सीतापुर में चल रहे ब्लाक प्रमुख पद के चुनावों में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद संबंधित आर ओ ने अपने-अपने ब्लाकों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र देकर उनकी जीत का ऐलान किया है।

पंकज कश्यप (जिला संवाददाता)
सीतापुर में चल रहे ब्लाक प्रमुख पद के चुनावों में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद संबंधित आर ओ ने अपने-अपने ब्लाकों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र देकर उनकी जीत का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के 19 ब्लाकों में चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे ब्लाक प्रमुखों के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार 9 जुलाई को नाम वापसी की समय सीमा 3बजे सायं के बीत जाने पर संबंधित ब्लाकों के आर ओ ने अपने अपने ब्लाक क्षेत्रों में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को जीत के प्रमाण पत्र देकर उनके जीत की घोषणा की ।

प्रमुख पद का चुनाव जीतने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक मिश्रिख से राम किंकर पांडे, रेउसा से श्रीमती मंजू देबी,रामपुर मथुरा से श्रीमती तारा देबी,बेहटा से श्रीमती कल्पना देबी, एलिया से श्रीमती रीता सिंह, हरगांव से श्रीमती राम देबी वर्मा पासी, लहरपुर से उमा शंकर वर्मा, खैराबाद से अजय कुमार विश्वकर्मा, गोंदलामऊ से श्रीमती नमिता अवस्थी, बिसवां से शांति देबी यादव ,महोली से जगदीश प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।जबकि ब्लाक सिधौली ,सकरन,मछरेहटा,कसमंडा, पहला,महमूदाबाद, परसेंडी व पिसांवां में 10जुलाई 21को प्रमुख पद हेतु हुए नामांकित प्रत्याशियों के बीच मतदान के व्दारा प्रमुख पद का फैसला किया जायेगा ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने बताया कि निर्वाचन वाले क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी मुक्कमल कर ली गई है 10जुलाई को तय समय के अनुसार ब्लाक मुख्यालयों पर 10 बजे से 3बजे तक मतदान कराया जायेगा। उसके बाद 3बजे के बाद से कार्य समाप्ति तक मतगणना कराकर परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा ।