ये दरोगा अपनी कार का हूटर बजाकर दुकानें बंद कराता है!


अभिषेक श्रीवास्तव
सीतापुर। वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए योगी सरकार ने मंत्रियों तक की गाड़ी से हूटर हटवा दिए। विधायकों की गाड़ियों से सायरन पुलिस ने जगह-जगह हटवाए। ऐसी तस्वीरें बीते काफी समय से आती रही लेकिन हूटर और सायरन लगातार वीआईपी कल्चर का सिंबल बने रहे। लिहाजा लोगों का मोह सरकार के आदेश के बाद भी इससे हट नहीं रहा। यही नहीं सीतापुर में कुछ पुलिस कर्मी भी इसको अपनी गाड़ी में लगाकर खुद को वीआईपी होने का एहसास आम जनता को करा रहे हैं। इसका नजारा आप साफ तौर पर इस वीडियो में देख सकते हैं। सीतापुर में सड़कों पर गुजर रही एक क्रेटा कार किसी मंत्री या विधायक कि नहीं और ना ही किसी आईएएस, आईपीएस अधिकारी की है। बल्कि यह क्रेटा कार मंडी चौकी प्रभारी प्रदीप दुबे की है। जो शाम 7:00 बजे मार्केट बंद कराने के लिए अपनी प्राइवेट गाड़ी के हूटर का प्रयोग करते हैं। इसको बजाकर लोगों को दुकानें बंद करने का आदेश दे रहे हैं। सीतापुर शहर में कुछ और भी चौकी इंचार्ज है जो ऐसे हूटरों का प्रयोग अपनी गाड़ी में करते हैं और इन पर शहर की यातायात पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा क्योंकि कहीं ना कहीं वह उसी कड़ी का हिस्सा है। ऐसे में सवाल यह कि अब जब कोई आम नागरिक अपनी गाड़ी में हूटर का प्रयोग करेगा तो या पुलिसकर्मी कैसे उस पर कार्रवाई करेंगे?