Sitapur: धर्मांतरण कराने वालों पर करें कठोर कार्रवाई

सीतापुर। जिले में बढ़ रहे धर्मांतरण के मामलों पर विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को समाजसेवियों ने एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि कुछ दिन पहले जनपद की बिसवां तहसील क्षेत्र के लश्करपुर, महमूदबाद तहसील क्षेत्र के सदरपुर, रामपुर मथुरा व तालगांव सहित विभिन्न जगहों पर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले प्रकाश में आए थे। डेविड नाम के व्यक्ति की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में फैल चुकी है, जो लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य करते हैं। ज्ञापन में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील के सभी थानाध्यक्षों को ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।