Sitapur: दो गैंगस्टरों की 38 लाख रुपये की संपत्ति जब्त

सीतापुर। हरगांव पुलिस ने गैंगस्टर के दो आरोपियों की 38 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गांव चन्द्रामल्लापुर निवासी मोबीन, अलीहसन गैंगस्टर के आरोपी है। ये गिरोह बनाकर गोवंशों का अवैध कारोबार करते थे। इनके पास आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। न ही इतनी पैतृक संपत्ति थी, जिसकी आमदनी से इतनी मूल्यवान संपत्ति अर्जित की जा सके।
बुधवार को पुलिस टीम ने इनके दो ट्रैक्टर, एक आटा चक्की, एक धान कुट्टी मशीन, एक मकान आदि को जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये है। सीओ सिटी सुशील सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलित करते हुए एक रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई थी। डीएम ने संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई चलती रहेगी।