Trending

एसपी का निर्देश,एएसपी नार्थ की निगरानी,सीओ ने गठित की टीम,6 दिन तक बिना सोये शहर पुलिस ने कर दिया खुलासा,11 मोटरसाइकिलें हुई बरामद ! जानिए कैसे ?

अभिषेक श्रीवास्तव

सीतापुर । शहर सीतापुर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया था। जिसके लिए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों को इन घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

इन निर्देशों के बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित की निगरानी में   सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान बहुगुणा चौराहे के पास हाइवे से अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के दो अभियुक्तो महताब उर्फ छोटे पुत्र समशुल निवासी मोहरसा थाना हरगांव एवं मंटर उर्फ सियाराम पुत्र कन्धई निवासी मुद्रासन थाना हरगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से शहर कोतवाली के सोनार मंडी से चोरी हुई मोटरसाइकिल  बरामद हुई। इसके अलावा इन शातिर अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर के कैंट स्टेशन से मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में दर्ज मुकदमे से संबंधित मोटरसाइकिल सहित अलग अलग जिलों से चोरी की गयी कुल अन्य 11 मोटरसाइकिले अभियुक्त महताब उपरोक्त के घर से बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक बरामद मोटरसाइकिलो को अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद रायबरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गोला में भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी किया गया था। इन शातिर अभियुक्ततगण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटर साईकिलों की चोरी करते है व कुछ समय छुपा कर रखने के बाद चोरी किये वाहनों को ग्राहको को खोजकर कम दामो पर बेच देते है। जो रुपये मिलते है, आपस मे बराबर मे बांट लेते हैँ। गाड़ियो की पहचान छिपाने के लिये कुछ गाड़ियो के नम्बर भी बदल देते है। पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी जिससे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बरामदगी व कार्यवाही के संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 293/21 धारा 41/411/413/414 एवम् मु0अ0सं0 294/21 धारा 419/420/468/471  पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

6 दिन तक नही सोये शहर पुलिस के अधिकारी

बीते दिनों लगातार शहर में मोटरसाइकिले चोरी हो रही थी ऐसे में सूत्रों की माने तो शहर कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शशांक पांडे ,प्रदीप दुबे और विकास यादव बीते 6 दिन से ठीक से नहीं सोए और लगातार दिन-रात गश्त कर रहे थे जिसकी वजह से वह इन दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुए साथ ही 11 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही शहर कोतवाली पुलिस अन्य ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को भी पकड़ने में जुट गई है

शातिर अभियुक्तों पर दर्ज मुकदमें-
1. 289/21 धारा 379 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2.  292/21 धारा 379 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. 293/21 धारा 41/411/413/414  थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4. 294/21 धारा 419/420/468/471  थाना कोतवाली नगर सीतापुर

बरामदगी का विवरण-
1. मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP34 AF7576
2. मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस नं0 UP 34 P 7011
3. मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP 70 AQ 2710
4. मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP 34 AM 3475 वास्तविक नं0 UP 34 AL 4507 ।
5. मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP 32 BY 9256
6. मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP 34 AD 8742 वास्तविक नं0 UP 32 GJ 2733 ।
7. मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस नं0 UP 34 AF 9717 वास्तविक नं0 UP 32 HF 6073।
8. मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP 34 AA 1640
9. मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस नं0 UP 31 S 8804
10. मोटरसाइकिल प्लेटिना नं0 UP 34 R 3918
11. मोटरसाइकिल प्लेटिना नं0 UP 34 AZ 3876
12. मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP 34 V 4499 वास्तविक नं0 UP 78 CH 9127 ।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी थाना कोतवाली नगर-
1. प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह
2. एसआई शशांक पाण्डेय
3. एसआई  विकास यादव
4. एसआई प्रदीप कुमार
5. का0 संदीप कुमार
6. का0 अक्षय कुमार
7. का0 प्रशान्त शेखर सिहं
8. का0 सोनल कुमार
9. का0 अशोक कुमार

आपराधिक इतिहास अभियुक्त महताब का —

1.  316/2019 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471  थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2.  440/2019 धारा 319/411/413/414/419/420/467/468/471 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. 457/2019 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471  थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4. 517/19 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
5.  07/2020 धारा 2/3 गैग स्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
6.  289/2021धारा 379/411/413/414 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
7.  292/2021 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
8.  293/2021 धारा 41/411/413/414  थाना कोतवाली नगर सीतापुर
9. 294/2021 धारा 419/420/467/468/471 थाना कोतवाली नगर सीतापुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मंटर उर्फ सियाराम  का
1.  289/2021धारा 379/411/413/414  थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. 292/2021 धारा 379/411/413/414 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. 293/2021 धारा 41/411/413/414 थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4. 294/2021 धारा 419/420/467/468/471 थाना कोतवाली नगर सीतापुर

Related Articles

Back to top button