NHM संविदा कर्मचारियों और अपर मुख्य सचिव की वार्ता हुई सफल,जानें किन 3 विषयों पर बनी सहमति ?

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजि0) द्वारा आज मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश के सभी जनपद से आये लगभग 2000 संविदा कर्मचारियों द्वारा संघ के अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह की अगुवाई में किया गया। संगठन ने अपनी 5 सूत्रीय लम्बित मांगों पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ की अध्यक्षता में 3 बिंदुओं पर प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में सहमति बन गयी।
- ट्रांसफर पॉलिसी की बहाली के संदर्भ पर सिर्फ म्यूच्यूअल ट्रांसफर पर सहमति बनी।
- आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत एमसीटीएस कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किये जाने पर सहमति।
- पूर्ण हो चुकी वेतन विसंगति का निराकरण शीघ्र निस्तारण करने पर सहमति बनी।
- पीईटी के मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा यह कहा गया कि यह आयोग स्तर का मुद्दा है जो उनके स्तर से निस्तारित नही हो सकता है, यदि उच्च स्तर पर उनकी कोई वार्ता होती है तो वे इसके लिए प्रयासरत करेंगे।
- वही 25 प्रतिशत कोविड प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर कोई सहमति नही दी।अपर मुख्य सचिव से उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह, महामन्त्री डॉ0 इस्लाम मोहम्मद तव्वाब, प्रदेश प्रवक्ता आदित्य भारती, डॉ0 अमित सिंह आरबीएसके, आज़ाद सिंह संघ संस्थापक, गौरव शर्मा, सत्यार्थ प्रकाश शामिल थे। संगठन ने अपर मुख्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की जिनमें डॉ0 रविन्द्र चौहान, श्री अतुल भदौरिया, विजय बाजपेयी, सुमायला खान, जावेद खान, करुणा शंकर मिश्रा, राम प्रताप सिंह , डॉ0 आनन्द प्रताप सिंह, डॉ0 रोहित, मंडल अध्यक्ष मोहसिन खान, मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 वैशाली, विमलेंद्र गोस्वामी, मनोज कुमार बरेली सहित समस्त संविदा एएनएम व अन्य कर्मचारियों ने भी स्वास्थ सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- सुधांशु पुरी