पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध उठाए जाए कठोर कदम…

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिये वांछितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जिले के थाना सिधौली व रामपुर कलां पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न अभियोगो से संबंधित एवं भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 07 वाछिंत/वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्न है-

थाना सिधौली द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 283/2021 धारा 379/411 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्तगण 1.जुबैर पुत्र जसीम 2.तौफीक पुत्र मुवस्सीर 3.मोमिन पुत्र नसीर सर्व निवासीगण ग्राम विशुनदासपुर थाना सिधौली सीतापुर को चोरी किए गए 03 अदद गेहूँ की बोरी (लगभग 50किलो गेहूँ) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
थाना रामपुर कलां द्वारा 04 वारंटी गिरफ्तार- थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 274/16 धारा 147/323/325/308/504/506 भादवि से संबंधित 04 वारंटीगण 1.सतीश पुत्र दुर्जन 2.राकेश पुत्र चुन्नीलाल 3.सुरेश पुत्र मुन्नू 4.बहादुर पुत्र कल्लू सर्व निवासीगण ग्राम मवईया थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।