अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाअधिकारी को सौंपा

कानपुर में अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड ने एक ज्ञापन रास्ट्रपरि प्रधानमंत्री व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया,,,ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अल्पसंखयको पर अत्याचार बंद किया जाय,,,अल्पसंख्यक बोर्ड के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह का कहना है कि सरकार आपस में भेदभाव करके धर्म को धर्म के नाम से लड़ा रही है,,,इसको बंद किया जाय,,,और आने वाले चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि वैलट पेपर से कराये जाय,,,

उन्होंने कहा की इस समय महामारी का दौर है,,,पहले की सरकार में महंगाई पर भाजपा के लोग प्रदर्शन करते थे,,,लेकिन आज महंगाई चरम पर है,,,लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा है,,उनका कहना है की जो सड़को पर उतरकर विरोध करते है उनपर देशद्रोह का मुकदमा लगा दिया जाता है,,,यह तानाशही राबियारोका जाय जिससे देश में सुख और शान्ति बनी रहे,,