महाराष्ट्र में BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर हुआ हमला, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सौमैया की कार पर हमला हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला शिवसेना के गुंडों की ओर से किया गया है। 

किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया कि वह कार से वाशिम से गुजर रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे शिवसेना के लोगों ने उनकी कार पर तीन बड़े पत्थर फेंके, जो खिड़की के शीशों से टकराए। उन्होंने बताया कि जिस समय यह हमला हुआ कार में विधायक राजेंद्र पटानी, तेजराव थोराट व सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे। 

पुलिस ने शिवसैनिकों को खदेड़ा 
किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना के लोगों को पहले से पता था कि काफिला कहां से गुजरेगा। इसलिए वे लोग पहले से उस रास्ते पर खड़े हो गए और हमला बोल दिया। कार पर स्याही भी फेंकी गई। इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबलों ने हल्का बल प्रयोग कर शिवसैनिकों को खदेड़ा। 

लगाया था 100 करोड़ के घोटाले का आरोप 
किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने बालाजी पार्टिकल बोर्ड कारखाने के माध्यम से यह घोटाला किया है। इसी का जायजा लेने वह वाशिम जिले पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी कार पर हमला हुआ। 

Related Articles

Back to top button