अद्भुत पौष मेले का फिर हो रहा 8 जनवरी को आयोजन,कई राजनैतिक हस्तियां करेंगी शिरकत !

लखनऊ। लखनऊ के सुप्रसिद्ध पौष मेला के भव्य उत्सव का आयोजन फिर एक बार होने जा रहा है। लखनऊ के रविन्द्र पल्ली में इस मेले का शुभारंभ कराने के लिए कमेटी के लोग पूरे जोर शोर से तैयारी में है।

आपको बता दें कि इस भव्य मेले की गूंज पूरे लखनऊ में रहती है।जिसमे बंगाली संस्कृति को भव्य तरीके से प्रस्तुत किया जाता है।इस मेले में इस बार तंबौला, खेलकूद, मनोरंजन के अन्य कार्यक्रमो व ऊंट की सवारी भी शामिल हैं ।

इस मेले की सचिव और आयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सचिव महिला समिति रविंद्रपल्ली अर्चना दत्ता डिम्पल ने बताया कि इस भव्य मेले के लिए लोगों में जगह जगह उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इसमें आमंत्रित हैं ।8 जनवरी 2023 को होने वाले इस मेले मे सभी धर्मों सभी सम्प्रदायों के खानपान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी आप सभी को देखने को मिलेगी। आप सभी इस आयोजन का हिस्सा बनिए।इसमें कई तरह के स्टाल भी उपलब्ध है। होने वाले इस भव्य मेले से बंगाली संस्कृति की भी भव्य झलख देखने को मिलती है।
