होगी ‘छप्परफाड़’ धन की वर्षा, जब करेंगे LIC की धनवर्षा में निवेश

नई दिल्ली. LIC ने एक ऐसी स्कीम पेश की है जिसमें कम निवेश पर मिलता है 93 लाख रुपये का फायदा मिलता है. एलआईसी ने इस स्कीम को नाम भी धनवर्षा दिया है. एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम की एक अनूठी पेशकश है जो लंबी अवधि की बचत के साथ जीवन बीमा पॉलिसी के लाभों को जोड़ती है. यह पॉलिसीधारकों को एकमुश्त प्रीमियम राशि का भुगतान करके अपने भविष्य और अपने परिवार की वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करने का अवसर देती है. इस स्कीम आप कम पैसे में 10 गुना तक जोखिम कवर पा सकते हैं. इसके तहत ग्राहकों को दो पॉलिसी टर्म चुनने के लिए ऑफर किया जाता है. इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है. तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ….

ये वन टाइम प्रीमियम भरने पर आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है. धन वर्षा योजना एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी वाली, व्यक्तिगत, बचत, लाइफ इंश्योरेंस योजना है. पॉलिसी अवधि समाप्त होने पर पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी बेनिफिट के रूप में गारंटीड एकमुश्त राशि के साथ मूल बीमा राशि प्राप्त होगी.

निवेश के दो ऑप्शन
LIC की इस पॉलिसी में 2 ऑप्शन होते हैं. पहला ऑप्शन चुनने पर जमा किए हुए प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न मिलता है. वहीं दूसरे ऑप्शन का चयन करने पर आपको 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है। अगर आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम खरीदा है। वहीं अगर पॉलिसी हॉल्डर की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में उसके द्वारा तय किए गए नॉमिनी को लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

जानें कैसे मिलेगा 93 लाख का फायदा
मान लीजिए कि 35 साल के व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की मूल बीमा राशि, 15 साल की पॉलिसी अवधि और पॉलिसी ऑप्शन 2 के साथ पॉलिसी खरीदता है. तो एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में एक बार में 8,74,950 रुपये मिलेगा. बता दें, गारंटीड एडिशन की दर 40 रुपये प्रति 1000 रुपये की बेसिक सम एश्योर्ड है.

ऐसे में अगर एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी होल्डर की डेथ अगर 10वें पॉलिसी ईयर में हो जाती है, तो नॉमिनी को रु. 91,49,500 (87,49,500 + रु. 4,00,000) मिलते हैं. वहीं अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी के 15वें साल में हो जाती है, तो नॉमिनी को रु. 93,49,500 ( 87,49,500 + रु. 6,00,000) मिलते हैं. और अगर पॉलिसी होल्डर पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जिंदा रहता है तो उसे 16,00,000 (10,00,000 + रु. 6,00,000) मिलते हैं.

Related Articles

Back to top button