सीतापुर में पेड़ पर लटका मिला शव, 5 दिन पहले आया था ससुराल

सीतापुर में ससुराल आये एक युवक एक शव सोमवार को पेड़ से लटकता मिला। 5 दिन पहले ही युवक अपनी ससुराल आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
घटना तालगांव थाना इलाके की है। गांव से बाहर गूलर के पेड़ पर लटकता हुआ युवक का शव मिला। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर जनपद के फरधान थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय संदीप की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों के मुताबिक, 5 दिन पूर्व अपनी ससुराल में गांव में चल रहे रामलीला को देखने आया था। बीती देर रात तक जब वह घर वापस पहुंचा तो शराब पीने की वजह से पति-पत्नी में आपसी विवाद हो गया था और रात में ही घर से लापता हो गया।
ससुराल वालों पर आरोप
मंगलवार दोपहर बाद युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।