हेमा का जन सुनवाई जनता दरबार

मथुरा की सांसद फिल्मी दुनिया में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने सुनी लोगो की सूनी फरियाद मथुरा दौरे पर आकर अपने आवास पर लगाया जन समस्या के निस्तारण के लिए जनता दरबार

मथुरा वृंदावन जन समस्याओं के समाधान के लिए ड्रीम गर्ल सांसद हेमा मालिनी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद द्वारा ओमेक्स सिटी स्थित निवास पर जनसुनवाई बैठक आयोजित की। बैठक में संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने सड़क, पानी एवं सफाई आदि की समस्याएं रखीं। वहीं यमुना प्रदूषण मुक्ति के लिए आंदोलनरत लोगों ने भी सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यमुना को जल्द ही प्रदूषण मुक्त नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे। वहीं सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में वह जल्द ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यावरण अश्विनी चौबे से मुलाकात करेंगी और अपने साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी लेकर जाएंगी। साथ ही बताया कि यमुना में गिर रहे सभी नालों को टेप किए जाने के बाद यमुना में शुद्ध जल का प्रवाह कराया जाएगा।