यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत में नहीं हुआ सुधार,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं देखने

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांधी में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत अस्थिर बनी हुई है, डॉक्टर उनपर लगातार नजर रखे हुए हैं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें आज दोपहर को एसजीपीजीआई देखने पहुंची।
एसजीपीजीआई द्वारा मंगलवार को दोपहर तीन बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कल्याण सिंह की स्थिति पहले जैसी ही अस्थिर बनी हुई है. शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. लेकिन तकलीफ और बढ़ने के बाद रविवार शाम से उन्हें ‘नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन’ पर रखा गया है। डॉक्टर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं
बयान के मुताबिक, पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की निगरानी कर रहे हैं.
एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, राज्यपाल पटेल ने मंगलवार दोपहर कल्याण सिंह से भेंट की और उनका कुशलक्षेम पूछा. राज्यपाल ने संस्थान के डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था. इससे पहले रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.