Trending

बिना मास्क के अक्सर दिखते है ये एसडीएम !

अभिषेक श्रीवास्तव

सीतापुर। अधिकारी जनता को तो खूब नियम कायदे कानून सिखाते हैं मगर खुद कितना अमल करते हैं यह इस तस्वीर में बयां हो रहा है। जनपद सीतापुर के एसडीएम सदर अमित भट्ट जनता की समस्याएं सुनने के लिए बगैर मास्क के कार्यालय में बैठते हैं।

दरअसल जनपद सीतापुर के मोहल्ला शास्त्री नगर से कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर सदर एसडीएम भट्ट के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर सदर एसडीएम अमित भट्ट बगैर मास्क के फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। ऐसे ।में सवाल यह है कि क्या नियम कानून केवल जनता पर ही लागू होते हैं? क्या कोरोना जैसी भयंकर बीमारी केवल जनता को ही संक्रमित करती है? कोरोना क्या अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाता है? शायद इसीलिए सदर एसडीएम अमित भट्ट सारे नियम कानून कायदे ताक पर रखकर जनता से मिलते हैं। खैर जो भी हो या तो एसडीएम साहब है यदि हां इनकी जगह पर कोई छोटा-मोटा दुकानदार अथवा गरीब व्यक्ति होता तो अब तक उसका हजार रुपए का चालान काट चुका होता। वहीं आपको बताते चलें इससे पूर्व भी पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान भी एसडीएम सदर अमित भट्ट बिना मास्क लगाए जनता के बीच स्पॉट हुए थे। जो मीडिया में चर्चा का विषय रहा था।

Related Articles

बिना मास्क के अक्सर दिखते है ये एसडीएम !

दरअसल जनपद सीतापुर के मोहल्ला शास्त्री नगर से कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर सदर एसडीएम भट्ट के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर सदर एसडीएम अमित भट्ट बगैर मास्क के फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। ऐसे ।में सवाल यह है कि क्या नियम कानून केवल जनता पर ही लागू होते हैं? क्या कोरोना जैसी भयंकर बीमारी केवल जनता को ही संक्रमित करती है? कोरोना क्या अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाता है? शायद इसीलिए सदर एसडीएम अमित भट्ट सारे नियम कानून कायदे ताक पर रखकर जनता से मिलते हैं। खैर जो भी हो या तो एसडीएम साहब है यदि हां इनकी जगह पर कोई छोटा-मोटा दुकानदार अथवा गरीब व्यक्ति होता तो अब तक उसका हजार रुपए का चालान काट चुका होता। वहीं आपको बताते चलें इससे पूर्व भी पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान भी एसडीएम सदर अमित भट्ट बिना मास्क लगाए जनता के बीच स्पॉट हुए थे। जो मीडिया में चर्चा का विषय रहा था।

Related Articles

Back to top button