Trending

यह थानेदार, महिला कांस्टेबल से ड्यूटी न करवाकर पढ़वाता है अपने बच्चे, आरक्षियों के ना मानने पर करता है झूठी शिकायत ! देखें वीडियो

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से पुलिस विभाग की एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां तैनात सकरन थानाध्यक्ष का दबंग चेहरा सामने आया है। वह अपने पद का दुरुपयोग करके महिला कांस्टेबल को ड्यूटी न करके अपने बच्चे पढ़वाने को लेकर दबाव डालते है। थाने पर तैनात महिला आरक्षियों का शोषण कर उनसे अपने बच्चों को एसओ साहब पढवाते है। कोचिंग मना करने पर उनके खिलाफ रपट लिखकर उच्चाधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेज कर उनका तबादला करवा देते है।थानेदार के इस कृत्य से महिला आरक्षी काफी परेशान हैं। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक की छवि को धूमिल कर रहे है। यह बात तब स्पष्ट हुई जब एक आरक्षी का वीडियो वायरल हो गया।
यह पूरा मामला सीतापुर के सकरन थाने पर तैनात एसओ पुष्पराज कुशवाहा के द्वारा कारित किया जा रहा है। अपने पद की हनक रखने वाले वर्दी के नशे में चूर यह थानेदार अपने निजी स्वार्थ्य के लिये खाकी को शर्मसार करने में कोई गुरेज नही करते है। एक तरफ योगी सरकार नारी सशक्तीकरण जैसे अभियान चलाकर महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये तरह तरह के आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में जनपद के तेज तर्रार पुलिस मुखिया भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर काफी संजीदा है। मगर उन्ही के थानेदार खाकी की छवि को धूमिल करने में कोई भी कसर नही छोड रहे है अपने निजी स्वार्थ्य के लिये थानेदारी के दम पर महिला आरक्षियों का शोषण कर उनसे अपने बच्चों को कोचिंग पढवाते है। मना करने पर उनके विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेज दी जाती है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद एएसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित ने सीओ बिसवां को जांच सौंपी है।

Related Articles

Back to top button