Trending

ब्लाक प्रमुख चुनाव में टकराये दो सगे भाई, एक है भाजपा का विधायक तो दूसरा सपा का है पूर्व विधायक!

सीतापुर: चुनाव में अक्सर सत्ता पक्ष और विपक्ष को भिड़ते देखा गया है लेकिन यहां तो ब्लाक प्रमुख चुनाव में दो सगे भाई ही आपस में टकरा गए। दरअसल, हरगांव विधायक व सपा के पूर्व विधायक जो आपस में सगे भाई है उनमें नोकझोंक करते हुए आपस में भिड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड हरगांव के ब्लाक प्रमुख पद हेतु सुबह से नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने के लिए गेट पर मौजूद सपा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख रामाधार की पुत्री साधना को नामांकन नहीं मिलने पर सपा नेता व पूर्व विधायक रमेश राही ब्लॉक पर पँहुचे। जहाँ पर उपस्थित अधिकारियों से नामांकन पत्र की मांग की जिस पर खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने आर ओ का ब्लॉक पर न होना बताया।

पूर्व विधायक के आपत्ति पर आर ओ राजेश कुमार का फोन नम्बर दिया। फोन पर बात करने पर आर ओ राजेश कुमार ने अपना हरगांव में ना होना बताया।जिस पर भड़कते हुए पूर्व विधायक सपा नेता रमेश राही ने प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।

पत्रकारों के पूंछने पर पूर्व विधायक रमेश राही ने भाजपा विधायक सुरेश राही पर हरगांव के चन्द दलालों से घिरे होने और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। इतने में भाजपा विधायक सुरेश राही मौके पर पँहुचकर सपा के पूर्व विधायक रमेश राही समेत अन्य को वहाँ से हटाने के लिये पुलिस बल से कहा।जिस पर पूर्व विधायक रमेश राही ने विधायक सुरेश राही से दादा गिरी न करने को कहा।

भाजपा विधायक सुरेश राही और सपा के पूर्व विधायक रमेश राही के बीच हो रही तकरार का वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए रतन राज्य समाचार पत्र के संपादक दलित पत्रकार धर्मेन्द्र राना पर भाजपा विधायक के पीआरओ नागेन्द्र गुप्ता ने थप्पड़ मार दिया और उनका मोबाइल छीन कर छति ग्रस्त कर दिया ।

घटना की जानकारी पाते ही अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश मंत्री निर्मल जीत राज मौके पर पँहुचे और मौजूद विधायक सुरेश राही को दलित पत्रकार की पिटाई को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई।जिस पर मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ला ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस समबन्ध मे धर्मेद्र राना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने आरोपी के विरुद्ध हरगाॅव थाना प्रभारी डी पी शुक्ला को निर्देश दिया है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पत्रकार के साथ न्याय किया जाय ।

पंकज कश्यप (जिला संवाददाता) की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button