UP Assembly Election 2022: जीत के लिए भाजपा की रणनीति तैयार, साधु-संतों का लेगें आर्शीवाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियाली दलों में हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां बसपा ब्राह्मणों को अपने अपने पाले में लाने के लिए सम्मेलन करन वाली हैं, वहीं भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि मठों और मंदिरों में दस्तक देंगे। बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि साधु-संतों को सम्मानितकरके आगामी चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेंगे।

बीजेपी के गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री और निगमों के पदस्थ लोग गोरक्ष प्रांत से जुड़े सभी मठों और मंदिरों में जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मठों और मंदिरों में साधु-संतों को अंग वस्त्र और नारियल भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उनका आशीर्वाद भी लिया जाएगा।

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को इस बारे में दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ने के लिए जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कराने का एलान किया है. इसी क्रम में बीजेपी ने मठों और मंदिरों में जाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लेने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button