बेटे की कसम खाकर कहो बीजेपी को वोट दिया था, लाइट अभी लगवा दूं : भाजपा विधायक

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं इस बीच यूपी के शाहजहांपुर जिले के कटरा बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक गांव वालों से कहते दिख रहे हैं कि बेटे की कसम खाओ तुमने बीजेपी को वोट दिया था।
दरअसल, बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने नगला इब्राहिम गांव में पौधरोपण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने विधायक से लाइट लगवाने की मांग की है। इस पर विधायक वीर विक्रम सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि तुमने हमें वोट नहीं दिया, इसलिए तुम्हे लाइट भी नहीं मिलेगी।
विधायक वीर विक्रम सिंह ने ग्रामीण से कहा कि तुम्हारे गांव में हमें वोट नहीं मिले हैं, इसलिए मुझसे काम की भी अपेक्षा न रखो। विधायक ने ग्रामीण से कहा कि तुम अपने लड़के के सिर पर हाथ रख कर कसम खा लो कि तुमने हमें वोट दिया तो मैं अभी तुम्हारे यहां लाइट लगवा दूंगा। इस पर ग्रामीण कहना था कि वह बस गुहार लगा रहा है।