ट्रांसफर से ठीक पहले क्यों खर्च किये गए लाखों रुपये? प्रधान ने गबन का लगाया आरोप !


सीतापुर ।पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है यह किसी से भी छिपा नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीतापुर के विकास खंड लहरपुर का। जहां ग्राम सेक्रेटरी द्वारा ट्रांसफर से ठीक पहले लाखों रुपए बगैर काम करें ही खर्च किए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड लहरपुर के ग्राम सभा गणेशपुर नेवादा के नव निर्वाचित प्रधान मोहम्मद सिद्दीक द्वारा बीडीओ लहरपुर को शिकायत पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत गणेशपुर नेवादा में दिनांक 10 मई 2021 को ग्राम विकास निधि के लाखों रुपयों को समन्वयक और सचिव के द्वारा बगैर काम कराए ही 14वें वित्त व 15 वें वित्त में फर्जी तरीके से गबन कर लिया गया वर्तमान प्रधान द्वारा ग्राम सचिव और समन्वयक पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है
आखिर ट्रांसफर से ठीक पहले ही क्यों खर्च किए गए लाखों रुपए ?
आपको बता दें कि सचिव गणेशपुर नेवादा का पिछले दिनों हरगांव ब्लाक में ट्रांसफर हो गया और ट्रांसफर के ठीक पहले ही लाखों रुपया खर्च किया गया। ग्राम सूत्रों की माने तो इन रुपयों से ग्राम सभा में कोई भी कार्य नहीं कराया गया और सचिव ने अपने ट्रांसफर से ठीक पहले समन्वयक के साथ मिलकर सांठगांठ करके पैसा निकाल लिया क्योंकि गणेशपुर नेवादा के नवनिर्वाचित प्रधान की शपथ नहीं हुई थी और शपथ से पूर्व ब्लॉक के समन्वयक और ग्राम सचिव के पास ही ग्राम की निधि खर्च करने की पावर शासन द्वारा दी गई थी लेकिन ट्रांसफर होने से ठीक कुछ दिन पूर्व ही लाखों रुपया निकाल लेना और नए प्रधान के शपथ लेने का इंतजार भी ना करना कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े कर रहा है
कहीं बगैर काम करा ही तो नहीं निकाल लिए लाखों रुपए ?
सूत्रों की माने तो ग्राम गणेशपुर नेवादा में 14 वित्त आयोग की लाखों रुपए की धनराशि जो सचिव के ट्रांसफर से ठीक पहले निकाली गई उससे गांव में कोई भी खास कार्य नहीं कराया गया ना ही गुणवत्ता परक कोई कार्य हुआ ऐसे में यदि इसकी विस्तृत जांच की जाए तो कई ऐसे तथ्य सामने आएंगे जो हैरान कर देने वाले होंगे