इस विभाग के एक अफसर को डीएम क्यों नही कर रहे रिलीव,जबकि 4 अन्य अफसर छोड़ चुके है जिला !

लखनऊ। स्वास्थ विभाग की तरह सीतापुर में एक और विभाग है जहां अधिकारियों का प्रेम अपने अधीनस्थ अधिकारी पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस विभाग में एक अफसर का ट्रांसफर हुए 1 माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा उनको रिलीव नहीं किया गया जबकि उसी विभाग के चार अफसर जिला छोड़ चुके हैं। आखिर क्या है वजह ? आइए जानते हैं…….
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग का है… जहां बीते करीब 5 वर्षों से ज्यादा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में सीतापुर में 5 लोग तैनात थे। शासन के द्वारा बीती 13 जुलाई को इन पांचों का तबादला गैर जनपद और गैर मंडलों में कर दिया गया जिसके बाद 28 जुलाई को इस विभाग के चार अफसरों ने अपने नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन भी कर लिया लेकिन उनमें से एक अफसर रविंद्र वर्मा जो कि सीतापुर शहर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में कई वर्षों से तैनात हैं।उन्हें आज तक 1 माह बीत जाने के बावजूद जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा उन्हें गैर जनपद सिद्धार्थनगर के लिए रिलीव नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो वर्तमान में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंदर वर्मा लंबी पहुंच वाले अफसर बताए जाते हैं इनकी लंबी पहुंच का ही यह उदाहरण है कि इन्हें आज तक सिद्धार्थनगर के लिए रिलीव नहीं किया गया और ना ही उन्होंने वहां ज्वाइन किया जबकि अन्य चार अफसर जनपद छोड़ चुके हैं
Newj9 के द्वारा पता करने पर अपने सूत्रों से यह ज्ञात हुआ कि कुछ माह पूर्व सीतापुर- लहरपुर रोड पर एक चीनी मिल गोदाम में दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा सैंपल लिया गया था। जिसमें एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार और दूसरे खाद सुरक्षा अधिकारी रविंद्र वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक गए हुए थे उपरोक्त चीनी मिल के गोदाम में 5 बैच नंबर की चीनी मिली थी जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया था और सीजर की कार्यवाही खाद सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार के द्वारा की गई थी।
इस मामले में जब चीनी गोदाम मालिक द्वारा इन तीनों के विरुद्ध कोर्ट चला गया तो उसी मामले में अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा सूत्रों की माने तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र वर्मा कि रिलीव की फाइल आगे नहीं बढ़ाई जा रही है ना ही डीएम सीतापुर तक पहुंचाई जा रही है।जबकि सीजर की कार्रवाई अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार के द्वारा की गई थी।
इस मामले में साफ प्रतीत होता है कि जिले के आला अफसरों के द्वारा किस तरीके से अधीनस्थ अधिकारी को बचाया जाता है यह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में इस वक्त साफ तौर पर दिखाई दे रहा है
जब इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के जिला अभहित अधिकारी अरविंद यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बाकी चार को रिलीव किया जा चुका है। जिलाधिकारी के द्वारा रविन्द्र वर्मा को रिलीव किया जाना है अभी उन्हें रिलीव नहीं किया गया है जनपद से।
रिपोर्ट- सुधांशु पुरी/ अभिषेक श्रीवास्तव