गाजियाबाद में ओवैसी के कार्यक्रम में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब, लेकिन अव्यवस्था देख…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। बता दें कि एआईएमआईएम यूपी के चुनावी रण में पहली बार ताल ठोकने की तैयारी कर रही है।

चुनाव को लेकर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी तैयारी कर ली है इसी सिलसिले में वह यूपी दैरा कर रहे हैं जिसके चलते वह आज यानी गुरुवार को गाजियाबाद जिले पहुंचे थे।

डासना में ओवैसी ने पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी आरिफ के कार्यालय का उद्घाटन किया। हालांकि, इस दौरान यहां भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए थे। भारी अव्यवस्थाओं को देखकर ओवैसी पत्रकारों से बिना बातचीत किए ही निकल गए। वो डासना से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

मुरादाबाद के लिए निकले ओवैसी जब हापुड़ पहुंचे तो जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। एआईएमआईएम के कार्यकर्ता बाइक पर जमकर हुड़दंग करते भी नजर आए।

इसी बीच हाईवे पर ओवैसी के इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने खदेड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परमिशन होने का हवाला दिया, लेकिन उसके बावजूद भी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ से होकर गुजर रहे थे। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने भीड़ लगा रखी थी। कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया था।

Related Articles

Back to top button