Uncategorized

जैकोबाबाद ट्रेन धमाका: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हड़कंप

पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित जैकोबाबाद के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर हुए जोरदार धमाके ने एक बार फिर से देश की रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धमाके का शिकार बनी जाफर एक्सप्रेस, जो पेशावर से क्वेटा जा रही थी, अचानक हुए विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं और कई यात्री घायल हो गए हैं।

धमाके की तीव्रता और नुकसान

पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक में तीन फुट चौड़ा और छह फुट लंबा गड्ढा बन गया। कई पटरियां टूटकर बिखर गईं और कोचों के पहिए ट्रैक से उखड़ गए। ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी, लेकिन धमाके के बाद अचानक रुक गई, जिससे कई यात्री इधर-उधर गिर पड़े और घायल हो गए।

हालांकि, अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 10 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। सभी घायलों को तुरंत जैकोबाबाद के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहुंच गई हैं, और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

आतंकवाद से जुड़ा हो सकता है मामला?

बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के सीमावर्ती इलाकों में रेल मार्ग पहले से ही असुरक्षित माने जाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर इन आशंकाओं को मजबूत कर दिया है कि इस हमले के पीछे उग्रवादी संगठन हो सकते हैं।

मार्च 2025 में इसी जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था। उस समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे, और पाकिस्तानी सेना को बड़ा ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को छुड़ाना पड़ा था। बीएलए ने दावा किया था कि उन्होंने 100 पाक सैनिकों को मार गिराया, हालांकि पाक सेना ने 35 बंधकों की मौत की पुष्टि की थी।

इस रूट पर पहले भी हो चुके हैं हमले

बलूचिस्तान और सिंध क्षेत्र के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। जाफर एक्सप्रेस को खासतौर से निशाना बनाया जाता रहा है। इस ट्रेन का नाम अक्सर पाकिस्तान में रेल हादसों और आतंकवादी घटनाओं के साथ जोड़ा जाता रहा है।

सरकार और रेलवे की प्रतिक्रिया

अब तक पाकिस्तान सरकार या रेलवे मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि रेलवे सुरक्षा एजेंसियों और रेंजर्स को अलर्ट पर रखा गया है, और आसपास के रेलवे ट्रैकों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है।

सवालों के घेरे में रेलवे सुरक्षा

एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पाकिस्तान के संवेदनशील इलाकों में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं हो पा रही है? क्या इस धमाके के पीछे आतंकवादी संगठन हैं? या यह पाकिस्तान के अंदरुनी संघर्ष की एक और भयानक झलक है?

Related Articles

Back to top button