कपिल शर्मा को धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, CDR-IPDR खंगाले जा रहे, खुद शुरू की जांच

मुंबई,मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद उन्हें कथित तौर पर धमकी मिलने की खबरों ने मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया है। हालाँकि, कपिल शर्मा ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कपिल बोले: सीधे कोई धमकी नहीं मिली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा ने स्पष्ट रूप से बताया है कि उन्हें किसी गैंगस्टर या व्यक्ति से प्रत्यक्ष तौर पर कोई धमकी नहीं मिली है। फिर भी, सुरक्षा एजेंसियां मामले को हल्के में नहीं ले रहीं।
🇨🇦 पहले भी हो चुकी है फायरिंग
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले कनाडा में स्थित उनके “Caps Cafe” पर फायरिंग हुई थी। तब भी कपिल ने मुंबई पुलिस को यही कहा था कि उन्हें किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी गई है। अब यह दूसरी बार है जब संभावित धमकी की बात सामने आई है।
CDR और IPDR से खंगाले जा रहे सुराग
पुलिस ने कपिल शर्मा के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (IPDR) की गहन जांच शुरू की है। इसका मकसद किसी आपराधिक साजिश या संदिग्ध संपर्क की पहचान करना है।
पुलिस ये भी जांच कर रही है कि कपिल शर्मा को आधिकारिक सुरक्षा मुहैया कराई जाए या नहीं। मुंबई क्राइम ब्रांच हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट मोड में
कनाडा में हुई फायरिंग और अब सामने आई धमकी की आशंका को लेकर मुंबई पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। कपिल शर्मा के मुंबई और कनाडा स्थित संपर्कों की भी निगरानी की जा रही है।
हालांकि कपिल शर्मा ने कोई केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने को तैयार है।