बागपत में शादीशुदा महिला को पति ने होटल में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा, छत से कूदकर भागी महिला
बागपत, 18 जून — उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को उसका पति एक होटल में उसके कथित प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला होटल की छत से कूदकर फरार हो गई। उसका कथित बॉयफ्रेंड मौके पर पकड़ा गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार, 17 जून को बड़ौत कस्बे के छपरौली रोड स्थित एक होटल की है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल के अनुसार, महिला अपने कथित प्रेमी शोभित के साथ होटल में ठहरी हुई थी। उसी दौरान उसका पति और ससुराल पक्ष के कुछ सदस्य मौके पर पहुंच गए।
12 फुट ऊंची छत से कूदकर भागी विवाहिता
पुलिस का कहना है कि पति को देखकर महिला घबरा गई और होटल की करीब 12 फुट ऊंची छत से कूदकर फरार हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला को छत से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश कर रही है, जबकि उसका प्रेमी पुलिस हिरासत में है।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि:
- विवाह से पहले ही उसकी पत्नी के कई युवकों से संबंध थे।
- शादी के बाद भी उसने उन संबंधों को जारी रखा।
- विरोध करने पर पत्नी उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देती थी।
पति का दावा है कि उनकी शादी 2019 में ककोर गांव में हुई थी और उनका एक बेटा भी है।
काउंसलिंग के बाद होटल पहुंची महिला
पति ने बताया कि सोमवार को एसपी कार्यालय के महिला प्रकोष्ठ में दोनों की काउंसलिंग चल रही थी। काउंसलिंग के बाद महिला अपने कथित प्रेमी के साथ बाइक पर होटल पहुंची। पति और उसका भाई पीछा करते हुए होटल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पति ने अपनी जान को खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
होटल संचालक से भी पूछताछ
पुलिस के अनुसार, होटल का संचालन तुगाना गांव का एक युवक कर रहा था, जिसने महिला और उसके साथी को कमरा किराए पर दिया था। पुलिस ने होटल संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच जारी, महिला की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि विवाहिता अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। उसके प्रेमी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।