उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी और मासूम बच्ची की मुलाकात ने सबका दिल जीता, बोली- “स्कूल जाना है, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक संवेदनशील और भावुक कर देने वाला रूप सोमवार को जनता दर्शन में सामने आया। जब मुरादाबाद से आई एक नन्हीं बच्ची ने मुख्यमंत्री से मासूम अंदाज़ में कहा, “मुझे स्कूल जाना है, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए,” तो यह पल वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जनता दर्शन में मौजूद थे और हर फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मिल रहे थे। जब वह इस बच्ची के पास पहुंचे, तो पहले उसका हालचाल पूछा और फिर उससे पूछा, “तू स्कूल नहीं जाती?” इस पर बच्ची ने तुरंत कहा, “नहीं, जाना चाहती हूं… आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए।”

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पूछा, “कौन सी क्लास में एडमिशन कराना है, 10वीं या 11वीं?” बच्ची ने मासूमियत से जवाब दिया, “मुझे नाम नहीं पता।” मुख्यमंत्री इस जवाब पर हंस दिए और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को बच्ची का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निर्देश दिया कि “इसका एडमिशन हर हाल में कराया जाए।”

बच्ची बोली: “योगी जी ने बिस्कुट और चॉकलेट दी”

बाद में मीडिया से बातचीत में बच्ची ने खुशी-खुशी बताया, “मैं योगी जी से मिलकर आई हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा एडमिशन करवा दीजिए। उन्होंने कहा- हां करवा दूंगा। और मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।”

बच्चों के प्रति लगातार संवेदनशील रहे हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी बच्चों की भलाई को लेकर संवेदनशीलता दिखाते रहे हैं। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता से लेकर बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और स्कूल चलो अभियान जैसे कार्यक्रमों पर उनका विशेष ध्यान रहा है। सरकार की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और मिशन शक्ति जैसी योजनाएं प्रदेश के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रही हैं।

जनता दर्शन में बच्ची के साथ मुख्यमंत्री का यह संवाद न केवल दिल को छूने वाला था, बल्कि यह इस बात की भी मिसाल बन गया कि योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं, ज़मीनी स्तर पर असर छोड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button