देश-विदेश

दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफवाहों का किया खंडन

नई दिल्ली। देशभर में सोशल मीडिया पर दोपहिया वाहनों से 15 जुलाई से टोल टैक्स वसूले जाने की खबरें वायरल हो रही थीं। इन अटकलों पर अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट रूप से विराम लगा दिया है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह असत्य और भ्रामक बताया है।

गुरुवार को नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि सरकार की ओर से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलने का कोई भी निर्णय ना तो लिया गया है और ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से पूरी तरह से छूट दी गई है और यह छूट पहले की तरह जारी रहेगी।”

अफवाहों पर लगाई लगाम

पिछले कुछ दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि केंद्र सरकार 15 जुलाई से सभी दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाना शुरू कर देगी। इस खबर से बाइक और स्कूटर चालकों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। कई यूज़र्स ने इस पर सवाल भी उठाए और सरकार की मंशा पर टिप्पणी की।

इस माहौल को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने खुद आगे आकर स्पष्टीकरण देना ज़रूरी समझा और जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है।

सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुविधा देना है, न कि अतिरिक्त बोझ डालना। उन्होंने यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से टोल नहीं लिया जाता, क्योंकि ये वाहन आमतौर पर कम दूरी तय करते हैं और छोटे वर्ग के लोगों द्वारा उपयोग किए जाते हैं।

इस बयान के बाद साफ हो गया है कि दोपहिया वाहन चालकों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। टोल टैक्स को लेकर फैलाई जा रही खबरें अफवाह हैं और इन पर विश्वास न करें। सरकार की ओर से दोपहिया वाहनों को टोल में पूर्ण छूट पहले की तरह मिलती रहेगी।

Related Articles

Back to top button