कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन: 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा, मौत की वजह पर उठे सवाल

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में शुक्रवार देर रात दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ी, उनके पति पराग त्यागी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत पर उठे सवाल, पुलिस जांच में जुटी
हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन अब मौत की परिस्थितियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात 1 बजे उनके अंधेरी स्थित आवास पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।

घर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उनके कुक और मेड को भी अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की गई है। पुलिस ने कहा है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
शेफाली जरीवाला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि मौत केवल हार्ट अटैक से हुई या कोई अन्य वजह भी सामने आएगी।
कांटा लगा गर्ल से बिग बॉस तक का सफर
शेफाली जरीवाला ने साल 2000 के दशक में सुपरहिट रीमिक्स “कांटा लगा” से देशभर में अपनी पहचान बनाई थी। इस गाने के बाद उन्हें “कांटा लगा गर्ल” कहा जाने लगा। इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी नजर आई थीं।
टीवी की दुनिया में भी उन्होंने नच बलिए और बिग बॉस 13 जैसे लोकप्रिय रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया, जहां उनकी छवि एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की रही।
इंडस्ट्री और फैंस में शोक
उनके आकस्मिक निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक यंग और हेल्दी एक्ट्रेस का अचानक यूं दुनिया छोड़ जाना सभी को हैरान कर रहा है।