उत्तर प्रदेश

कांग्रेस नेता अजय राय सहित 30 समर्थकों पर वाराणसी में FIR दर्ज, जानें मामला

वाराणसी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को जलजमाव और अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया है। वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई की शाम किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद अब सिगरा थाने में अजय राय समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय राय करीब 50 समर्थकों के साथ वाराणसी की सड़कों पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने जलजमाव, नाइट मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई और अधूरी परियोजनाओं को लेकर शासन-प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

भीड़ की वजह से इलाके में ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया और अव्यवस्थाएं फैलीं, जिसके आधार पर सिगरा थाने में 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

क्या बोले थे अजय राय?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उस दिन कहा था:”बनारस की जनता भ्रष्टाचार और लापरवाह प्रशासन से त्रस्त है। जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त है। मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं, और योगी सरकार सिर्फ दिखावे में व्यस्त है।

अजय राय ने नाइट मार्केट में बुलडोजर कार्रवाई वाले स्थल पर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की थी और उसे ‘मनमानी प्रशासनिक कार्रवाई’ बताया था।

विपक्ष का तंज

इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं को उठाना अपराध बना दिया गया है।

Related Articles

Back to top button