उत्तर प्रदेश

हरिद्वार में ‘ऑपरेशन कालनेमी’ शुरू: फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई, AI से 50 से ज्यादा संदिग्ध पकड़े गए

हरिद्वार– सावन के महीने और कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में फर्जी बाबाओं और हिंदू वेश में घूमते दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ नाम से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 6 ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जो मुस्लिम होते हुए भी भगवा वस्त्र धारण कर बाबा के रूप में घूम रहे थे।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की जा रही है, और इसका नेतृत्व हरिद्वार के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत डोभाल कर रहे हैं।

AI और फेस रिकग्निशन से हो रही पहचान

हरिद्वार पुलिस इस ऑपरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए 350 से ज्यादा कैमरों और ड्रोन से हर की पौड़ी समेत पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। ये तकनीक संदिग्धों की पहचान, मिलान और गतिविधियों पर नजर रखने में बेहद कारगर साबित हो रही है।

6 मुस्लिम फर्जी बाबा हिरासत में

अब तक कलियर थाने की टीम ने 6 मुसलमानों को पकड़ा है जो हिंदू साधुओं की तरह वस्त्र पहनकर भीख मांग रहे थे। इनकी पहचान निम्न रूप से हुई है:

  1. रफीक अंसारी, निवासी: भागलपुर, बिहार
  2. महबूब, निवासी: बरेली, यूपी
  3. मोहम्मद अहमद, निवासी: हरदोई, यूपी
  4. रशीद, निवासी: राजगढ़, मध्य प्रदेश
  5. मोहम्मद इमरान, निवासी: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  6. जैन उद्दीन, निवासी: किशनगंज, बिहार

इनमें से कई लोग विवादित गतिविधियों में संलिप्त थे और धार्मिक वेश का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

कांवड़ यात्रा को देखते हुए हाई अलर्ट

हर साल सावन के दौरान लाखों कांवड़िए हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में तीर्थनगरी की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ फर्जी साधु तंत्र-मंत्र, चमत्कार और आशीर्वाद के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते हैं, जबकि कुछ आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त रहते हैं।

ढोंगी साधुओं के खिलाफ जिलेभर में कार्रवाई

  • कोतवाली नगर: 13 संदिग्ध पकड़े गए
  • श्यामपुर थाना क्षेत्र: 18 फर्जी बाबा हिरासत में
  • कनखल थाना क्षेत्र: 8 संदिग्धों को पकड़ा गया
  • कलियर थाना: 6 मुस्लिम बाबा गिरफ्तार

पुलिस की दो टीमें गठित

हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सर्च अभियान चलाने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन जारी रहेगा और किसी भी ढोंगी को बख्शा नहीं जाएगा।

धार्मिक आस्था की रक्षा के लिए सख्त कदम

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि तीर्थ स्थलों पर धार्मिक वेश का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन ‘कालनेमी’ का उद्देश्य श्रद्धालुओं को धोखाधड़ी से बचाना और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना है।

Related Articles

Back to top button