राज्य

लालू यादव के “झूठ बोलने आ रहे हैं पीएम” बयान पर बीजेपी का पलटवार, जानें क्या कहा

पटना | बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई तीखी टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के दौरे पर हैं। इसी को लेकर लालू यादव ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए एक्स (पूर्व Twitter) पर लिखा:

झूठ बोलने आज बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। क्या आप झूठ सुनना पसंद करेंगे?

रविशंकर प्रसाद का पलटवार

लालू यादव की इस टिप्पणी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा:

हल्की बातें बोलने में लालू यादव तेज हैं। उनकी इन टिप्पणियों की हम भर्त्सना करते हैं। प्रधानमंत्री पद की एक गरिमा होती है। आप भी मुख्यमंत्री रहे हैं, तो थोड़ा गरिमा का ध्यान रखिए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव राजनीतिक स्तर को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, जो जनता को पसंद नहीं आएगा।

बिहार में सियासी हलचल तेज

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी का यह दौरा भी चुनावी दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

बीजेपी जहां ‘डबल इंजन की सरकार’ के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं आरजेडी और कांग्रेस मिलकर मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं। लालू यादव की यह पोस्ट भी उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button