गुजरात में जीत के बाद AAP पर फिर जांच एजेंसियों की नजर, आतिशी बोलीं- BJP बौखला गई है

दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। गुजरात उपचुनाव में जीत दर्ज करने के कुछ ही दिनों बाद अब पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। AAP ने इसे केंद्र सरकार द्वारा “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार दिया है।
पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में अपनी हार को पचा नहीं पा रही है, इसलिए एक बार फिर से CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू हो गया है।
आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप
आतिशी ने आरोप लगाया कि, “बीजेपी ने एक बार फिर से झूठे मुकदमे और फर्जी जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इन एजेंसियों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए हैं और इन्हें दुर्भावनापूर्ण एजेंसियां बताया है।”
उन्होंने कहा कि गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया की जीत बीजेपी को नागवार गुजरी, और अब बदले की कार्रवाई शुरू हो गई है। आतिशी ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, लेकिन इसके बावजूद पार्टी को जीत मिली।
“बीजेपी को डर है AAP के बढ़ते कद से”
आतिशी ने दावा किया कि अब गुजरात में लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “सूरत जैसे शहरों में पानी भरने से व्यापार तबाह हो गया, स्कूल और अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है। जनता अब बीजेपी के 30 साल के शासन से तंग आ चुकी है।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है कि अगर AAP इसी तरह आगे बढ़ती रही तो आने वाले चुनाव में उन्हें सत्ता गंवानी पड़ सकती है।
“एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं मिला”
AAP नेता ने आगे कहा, “आज तक हमारे किसी भी मंत्री, विधायक या नेता पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है। केंद्र सरकार ने 400 से ज्यादा फाइलों की जांच करवाई, लेकिन एक भी घोटाला सामने नहीं आया।”
उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार जितनी भी जांच करवा ले, आम आदमी पार्टी बेदाग है और रहेगी।
“CBI और ED का दुरुपयोग”
आतिशी ने कहा, “CBI और ED जैसी एजेंसियों को बीजेपी ने तोता बना लिया है। आज ये एजेंसियां राजनीति का हथियार बन गई हैं, जिनका इस्तेमाल विरोधियों को डराने और दबाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
“AAP बनाएगी गुजरात में सरकार”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति करती है और आने वाले समय में गुजरात में सरकार बनाएगी। “हम बीजेपी से नहीं डरते, बल्कि जनता की ताकत पर भरोसा करते हैं,” आतिशी ने कहा।