देश-विदेश

उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025: अमित शाह बोले- 2027 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

रुद्रपुर | उत्तराखंड में आयोजित निवेश उत्सव 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की विकास यात्रा की सराहना करते हुए 1271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि “2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।” उन्होंने उत्तराखंड को “आर्थिक विकास का नया केंद्र” बताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की तारीफ की।

शाह ने कहा कि 2023 में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है। उन्होंने बताया कि एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने यह करके दिखाया है।

मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं

अमित शाह ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गई थी, तब भारत 11वीं अर्थव्यवस्था था और आज मोदी सरकार की वजह से भारत चौथे नंबर पर पहुंच चुका है। उन्होंने दावा किया, “2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 25 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है, जो पीएम मोदी की गरीब-हितैषी नीतियों का नतीजा है।

उत्तराखंड को बताया ‘नई ऊर्जा’ का स्रोत

गृह मंत्री ने उत्तराखंड की तारीफ करते हुए कहा कि “जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं। यह राज्य अब न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि आर्थिक विकास का गढ़ भी बन रहा है।”

सीएम धामी ने पेश किया निवेश का रोडमैप

इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निवेशकों को संबोधित करते हुए राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य में औद्योगिक माहौल को और बेहतर बना रही है और हर निवेशक को हरसंभव मदद दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button