देश-विदेश

चिन्ना जीयर स्वामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इस समारोह में आने का दिया न्योता

नई दिल्ली।विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री श्री त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास भेंट में MyHome ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जुपल्ली रामेश्वर राव और एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन रामुराव भी मौजूद रहे। बैठक दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जो करीब 45 मिनट तक चली।

‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ समारोह में आमंत्रण

चिन्ना जीयर स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस साल के अंत में मुचिन्थल (तेलंगाना) में आयोजित होने वाले ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ यानी समता मूर्ति स्फूर्ति केंद्र की तीसरी वर्षगांठ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री ने इस आमंत्रण को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा

बैठक के दौरान चिन्ना जीयर स्वामी ने पीएम मोदी को हैदराबाद स्थित समता मूर्ति परिसर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस परिसर में 108 दिव्यदेशम देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं और वहां नित्य पूजा-अनुष्ठान किए जाते हैं।

नेत्र विद्यालय और आयुर्वेद कॉलेज में पीएम की रुचि

प्रधानमंत्री मोदी ने Jeeyar ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित नेत्र विद्यालय और आयुर्वेद-होम्योपैथी कॉलेज की प्रगति में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने इन पहलों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवाभाव समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सेवा और भक्ति के कार्यों की सराहना

प्रधानमंत्री ने डॉ. रामेश्वर राव और रामुराव द्वारा आध्यात्मिक मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे दिव्य प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के काम आधुनिक भारत में आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं।

Related Articles

Back to top button