नीतीश ही बिहार के भविष्य, सुशासन बाबू पर चिराग को भरोसा – विपक्ष पर भी कसा तंज”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कभी नीतीश कुमार के कटु आलोचक माने जाने वाले चिराग अब उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ मुख्यमंत्री की फिटनेस की तारीफ की, बल्कि कहा कि नीतीश अगले 5 साल तक बिहार को संभालने में सक्षम हैं।
एक इंटरव्यू में चिराग ने कहा, “मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार चलाने के लिए पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं। उनके नेतृत्व में ही NDA चुनाव लड़ेगा और जीत दर्ज करेगा।” यही नहीं, चिराग ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार जैसे अनुभवी नेता की आज के दौर में बिहार को बेहद जरूरत है।
“जंगलराज से विकास की राह तक लाए नीतीश”
चिराग ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ही बिहार को 90 के दशक के जंगलराज से बाहर निकाला और राज्य को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा, “हर राज्य में जनरेशन शिफ्ट होता है, लेकिन वर्तमान हालातों में बिहार को अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। आने वाले 5 साल नीतीश कुमार के ही हैं।”
“विपक्ष करता है शब्दों की तोड़-मरोड़”
कानून व्यवस्था पर सरकार की आलोचना करने के अपने पुराने बयानों पर चिराग ने सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करता है। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार में मंत्री हैं और जनता की आवाज़ उठाना उनका कर्तव्य है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार के खिलाफ हैं।
“225 सीटें जीतने का दावा, NDA मजबूत गठबंधन”
चिराग ने NDA की मजबूती पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि बिहार में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष गलत धारणा फैलाने की कोशिश कर रहा है कि चिराग एनडीए से अलग होंगे, जबकि वे गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं।
“नीतीश को ‘सुशासन बाबू’ जनता ने कहा”
नीतीश कुमार को ‘सुशासन बाबू’ कहे जाने पर चिराग ने कहा कि यह नाम जनता ने उनके कामों को देखकर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो नीतीश कुमार ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो उस स्थिति को संभाल सकते हैं।
SIR विवाद पर भी बोले चिराग
बिहार में चल रहे SIR (Special Information Review) विवाद पर चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हर चुनाव के बाद विपक्ष गड़बड़ी का आरोप लगाता है, तब सुधार के प्रयासों का विरोध करना सिर्फ राजनीति है।