ग़ज़ा में पत्रकारों की मौत पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत की कड़ी प्रतिक्रिया

ग़ज़ा में अल-जज़ीरा के पाँच पत्रकारों की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बयान पर भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा था, “अल जज़ीरा के पाँच पत्रकारों की निर्मम हत्या फ़लस्तीन की ज़मीन पर किया गया एक और घिनौना अपराध है। सच के लिए खड़े होने वालों का साहस, इसराइल की हिंसा और नफ़रत से कभी नहीं टूटेगा।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसराइली राजदूत ने एक्स पर लिखा, “शर्मनाक तो आपका धोखा है। इसराइल ने हमास के 25 हज़ार आतंकवादियों को मारा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हमास नागरिकों के पीछे छिपता है, बाहर निकलने या मदद लेने की कोशिश करने वालों पर गोली चलाता है और रॉकेट दागता है, जिससे निर्दोष लोगों की मौत होती है।
अज़ार ने दावा किया कि इसराइल ने ग़ज़ा में 20 लाख टन खाद्य सामग्री भेजी, लेकिन हमास ने उन्हें ज़ब्त करने की कोशिश की, जिससे भूख की स्थिति बनी। उन्होंने यह भी कहा कि, “पिछले 50 साल में ग़ज़ा की आबादी 450 फ़ीसदी बढ़ी है, यहाँ किसी तरह का नरसंहार नहीं हुआ है। हमास के आँकड़ों पर भरोसा न करें।”
रविवार को ग़ज़ा के अल-शिफ़ा अस्पताल के पास हुए इसराइली हमले में छह पत्रकारों की मौत हो गई थी, जिनमें अनस अल-शरीफ़ समेत अल-जज़ीरा के पाँच पत्रकार शामिल थे।