उत्तर प्रदेश

इस मामले में AIMIM नेता ने मायावती को झूठी हमदर्दी देने का लगाया आरोप

यूपी के फतेहपुर में मकबरे को लेकर चल रहे विवाद पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर AIMIM नेता आसिम वकार ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन्हें मुसलमानों के पक्ष में खुलकर बोलने की नसीहत दी।

आसिम वकार ने कहा कि यह मामला मंदिर-मकबरे का नहीं बल्कि ज़मीन कब्जे का है। उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, “मुसलमानों को आपकी झूठी हमदर्दी नहीं चाहिए। सच बोलिए या फिर चुप रहिए।” वकार के मुताबिक, फतेहपुर में अब्दुल समद के मकबरे पर अवैध कब्जा हुआ है, और मायावती को इसे स्पष्ट रूप से अवैध कहना चाहिए।

दरअसल, मायावती ने फतेहपुर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव को रोकने की अपील की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि किसी भी समुदाय को ऐसा कदम नहीं उठाने देना चाहिए जिससे भाईचारा और सद्भाव बिगड़े।

इस बीच, फतेहपुर मकबरा विवाद यूपी विधानसभा तक पहुंच गया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि एक पार्टी के नेता ने संगठित ढंग से मकबरे को हिंदुओं का बताते हुए कब्जे की घोषणा की थी, जिसके बाद तोड़फोड़ हुई।

Related Articles

Back to top button