जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, चाशोटी इलाके में फ़्लैश फ़्लड – मचैल माता यात्रा प्रभावित

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चाशोटी इलाके में बादल फटने (Cloudburst) की खबर है। घटना के बाद इलाके में फ़्लैश फ़्लड की स्थिति बन गई है। यह स्थान प्रसिद्ध मचैल माता यात्रा का शुरुआती प्वाइंट है, जहां इस समय यात्रा चल रही थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने तुरंत सिविल डिफ़ेंस, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमों को मौके पर भेज दिया है।
उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री का बयान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स (Twitter) पर लिखा:
“किश्तवाड़ के चाशोटी में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।”
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया:
“बादल फटने से काफ़ी नुक़सान की आशंका है। प्रशासन अलर्ट पर है और राहत-बचाव के लिए टीमें भेज दी गई हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और सभी प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।”
स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा:
“भारी नुकसान होने की आशंका है लेकिन अभी तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं मिला है। मचैल माता यात्रा के दौरान इलाके में भीड़ थी, इसलिए स्थिति गंभीर हो सकती है।”