RAW के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने पाकिस्तानी अधिकारी मोहसिन नकवी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। एशिया कप के दौरान ट्रॉफी लेकर भागने की घटना में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी जमकर मजाक का पात्र बने हैं। अब इस पर RAW के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने भी निशाना साधा और इस हरकत को हास्यास्पद करार दिया।
विक्रम सूद का बयान: “बनाना रिपब्लिक जैसा रिएक्शन”
सूद ने एक इंटरव्यू में कहा:
“यह हास्यास्पद है… दुनिया में ऐसा कहीं भी नहीं होगा। यह एक बनाना रिपब्लिक जैसा रिएक्शन है। पड़ोसी होने के नाते हमें यही मिला है। एक परमाणु हथियार से लैस बनाना रिपब्लिक।”
सूद ने पाकिस्तान की सेना की भी आलोचना की और कहा कि उनका नेतृत्व पेशेवर अधिकारियों के बजाय वैचारिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को ‘इस्लामी जिहादी जनरल’ कहते हुए उनके हिंदू-मुस्लिम अलग नहीं रह सकते वाले बयान पर कटाक्ष किया।
“क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई भारतीय जनरल इस तरह बोले? कभी नहीं। हमारे अधिकारी पेशेवर हैं। पाक अधिकारियों की विचारधारा शासन करने की है और उनकी जीत-हार की परिभाषाएं अलग हैं।”
पहले भी नकवी और PCB पर विरोध
विक्रम सूद ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी नकवी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं देने का रवैया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में उठाया जाएगा। ICC की अगली बैठक नवंबर 2025 में होगी।
एशिया कप के दौरान भारत-पाक मैच
- टूर्नामेंट में तीन मैच हुए, जिसमें भारत ने सभी जीत हासिल की।
- भारत ने फाइनल सहित सभी मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने की नीति अपनाई, जिससे PCB नाराज हुआ।
बलूचिस्तान आंदोलन और मानवाधिकार
सूद ने बलूचिस्तान में हालिया मानवाधिकार उल्लंघनों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब इस आंदोलन में पढ़े-लिखे लोग भी शामिल हो गए हैं, जिससे यह और अधिक गंभीर हो गया है।
“यह आंदोलन पिछले 20 सालों में देखे गए आंदोलनों से कहीं ज्यादा गंभीर है। पहले मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग की भूमिका थी, अब मध्यम वर्ग भी इसमें शामिल है।”