पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल का धमाका, हॉस्टल में शराब और अव्यवस्था पर फटकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने भरी सभा में हॉस्टल से लेकर प्रशासनिक कमियों तक की कलई खोल दी।
हॉस्टल में शराब और ड्रग्स का अड्डा
राज्यपाल ने कहा कि टीचरों के ट्रांजिट हॉस्टल में शराब की बोतलें और ड्रग्स का ऑर्डर मिलता है। उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा—“मैंने जांच की तो पता चला कि विदेशी शराब का अड्डा बन गया है। शराब पीकर बोतलें बाहर फेंक दी जाती हैं और ड्रग्स का भी इस्तेमाल होता है।”
भवन निर्माण और अव्यवस्था पर चिंता
आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय में भवन निर्माण की धीमी गति और अधूरी मंजिलों की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा—“चार मंजिला भवन बनना था, लेकिन अभी केवल दो मंजिल पूरी हुई हैं। जल निगम को पूरा कराने के लिए लिखा गया है, अब जल निगम सो गया है।”
हॉस्टल और छात्रों की स्थिति पर सवाल
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में तीन गर्ल्स हॉस्टल की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छात्रों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा, हॉस्टल में रहना छात्र पसंद नहीं कर रहे हैं और उनके साथ संवाद की कमी है।
समारोह में सम्मान और उपाधियां
इस मौके पर राज्यपाल ने 79 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक और 445 शोधार्थियों को पीएचडी तथा दो को डीलिट की उपाधि प्रदान की।