आईआरसीटीसी घोटाला: दिल्ली कोर्ट ने लालू परिवार पर आरोप तय किए

नई दिल्ली, — दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कथित आईआरसीटीसी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने लालू यादव पर भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं, जबकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर साजिश और धोखाधड़ी के कई आरोप लगे हैं। सुनवाई के दौरान सभी अभियुक्त अदालत में मौजूद रहे।
मामला 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्रालय के कार्यकाल से जुड़ा है। आरोप है कि आईआरसीटीसी के पुरी (ओडिशा) और रांची (झारखंड) स्थित होटलों के प्रबंधन और मरम्मत के ठेकों में बदलाव कर पटना की कंपनी सुजाता होटल को लाभ दिया गया। इसके बदले में लालू परिवार से जुड़े लोगों को पटना में सस्ती दरों पर जमीन दी गई।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। सीबीआई ने जुलाई 2017 में एफआईआर दर्ज की थी और जुलाई 2018 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। लालू परिवार ने इन आरोपों को हमेशा राजनीति से प्रेरित बताया है।