उत्तर प्रदेश

लहरपुर नगर में नाला निर्माण से बढ़ी जाम की समस्या, दीपावली से पहले लोगों की बढ़ी परेशानी

लहरपुर (सीतापुर): नगर में इन दिनों पालिका प्रशासन के द्वारा नाला निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन इस काम के चलते आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क को पूरी तरह बंद करके सड़क पर ही पत्थर की ढलाई (Stone Casting) की जा रही है, जिससे लहरपुर की मुख्य सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।

दीपावली और धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों के नजदीक आने से बाजारों में पहले ही भीड़भाड़ बढ़ गई है। ऐसे में सड़क बंद रहने और जाम लगने से लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि कई बार एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी इस जाम में फंस जाते हैं, जिससे मरीजों और बच्चों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को एक एंबुलेंस जाम में फंस गई थी, जिसमें गंभीर मरीज मौजूद था। काफी देर तक जाम खुलने का इंतजार करने के बाद एंबुलेंस को दूसरे रास्ते से घुमा कर अस्पताल की ओर भेजा गया। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।

निवासियों का कहना है कि पत्थर की ढलाई का काम सड़क पर करने के बजाय किसी खाली मैदान या निर्धारित स्थान पर किया जाना चाहिए। ऐसा करने से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा और आमजन को राहत मिलेगी।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार को निर्देशित किया जाए कि सड़क पर ढलाई का कार्य बंद करे और किसी अन्य स्थान पर यह काम पूरा करे, ताकि दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों के दौरान लोगों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े।

Related Articles

Back to top button