अमित शाह और प्रह्लाद जोशी ने साधा निशाना, कहा – ‘NDA को मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री प्रचार मैदान में उतर चुके हैं।
सीतामढ़ी में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
वहीं सारण जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया।
“एनडीए इस बार फिर ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगा,” — अमित शाह
‘चार बार मना रहे दिवाली’
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि बिहार की जनता इस साल चार दिवाली मना रही है –
- पारंपरिक दिवाली
- जब सरकार ने जीविका दीदियों के खाते में ₹10,000 भेजे
- जब GST घटाया गया
- और 14 नवंबर को, जब NDA की जीत होगी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाने, और आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले लिए हैं, जिससे देश की सुरक्षा और सम्मान बढ़ा है।
‘शहाबुद्दीन के बेटे का नाम RJD की लिस्ट में’
अमित शाह ने आरजेडी पर सीधा हमला करते हुए कहा,
“RJD की लिस्ट में डॉन शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है। ऐसे लोग बिहार की सुरक्षा नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाती है, जबकि विपक्ष के नेता तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।